इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : हैदराबादी नस्ल के 2 लाख के बकरे 20 सेकंड में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बकरा चोर; देखें VIDEO

इंदौर। शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में हैदराबादी नस्ल के 2 लाख के दो बकरे चोरी हो गए। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो लोग बकरे चोरी करते नजर आ रहे हैं। वहीं फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

फरियादी जहीर खान ने बताया कि, वह जूना रिसाला इलाके में रहता है। 4 अक्टूबर की अल सुबह 4 से 5 बजे के करीब इलाके में रहने वाले दो अज्ञात चोर उसके घर से दो बकरे चोरी करके ले गए। कई घंटे तक इलाके में ढूंढने के बाद भी बकरे नहीं मिलने पर फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। फरियादी को इलाके के रहने वाले कुछ व्यक्तियों पर शक है, जो पिछले कई दिनों से घर की रेकी कर रहे थे।

बकरे ऊंचे किस्म के थे, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। यही वजह है कि, चोरों ने इन बकरों को अपना निशाना बनाया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि, चोर पहले शर्ट से अपना चेहरा ढककर घर के अंदर दाखिल होते हैं। जिसके बाद वे बकरों को चोरी कर ले जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button