इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : गांधीनगर इलाके में सट्टे का भांडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार; 30 मोबाइल और 19 हजार से अधिक पर्चियां पकड़ाईं

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्थित गांधीनगर इलाके में बड़े पैमाने पर चल रहे नंबर के सट्टे का इंदौर क्राइम ब्रांच और गांधीनगर पुलिस ने पर्दाफाश किया। सट्टे में शामिल 30 से अधिक मोबाइल, 19 हजार से अधिक पर्चियां पकड़ाई हैं। पुलिस ने 10 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा यह पूरा सट्टा मुंबई और प्रदेश के कई इलाकों से लिया जा रहा था। उन्हें फोन पर दूसरी जगह खेला भी जाता था। पुलिस को अब उन अन्य आरोपियों की तलाश जो कि शहर के बाहर से इस पूरे सट्टे को  खेलते थे।

क्या है मामला ?

डीसीपी आदित्य मिश्रा के अनुसार, गांधीनगर थाना क्षेत्र पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ आरोपी इलाके में रहकर अवैधानिक सट्टे का काम कर रहे हैं। जहां पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद जब छापा मारा तो उन्हें सैकड़ों की संख्या में मोबाइल, केलकुलेटर और सट्टा पर्चियां जब सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पूरे सट्टे कांड का मुख्य आरोपी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा मौके से फरार हो गया और उसका साथी कमल तेल भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस द्वारा दबिश के दौरान विशाल राठौर, देवी सिंह, राजेश मंडोरी, शाहिद खान, कन्हैयालाल राठौर, बेनी प्रसाद दिलीप तंवर, विकास परमार, जितेंद्र सेन, रमेश को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के बैंक खातों की डिटेल निकाल रही पुलिस

डीसीपी आदित्य मिश्रा की मानें तो सभी मोबाइल की डिटेल के साथ अब आरोपियों के बैंक खातों की डिटेल निकाली जा रही है। जहां इन बैंक खातों को जल्द सीज भी कराया जाएगा। वहीं, इन मोबाइल को जल्द साइबर शाखा में भेजकर इनमें आने वाले सभी मोबाइल की डिटेल के आधार पर आरोपी की संख्या और बढ़ सकती है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- 30 करोड़ की जमीन भूमाफिया से मुक्त, 24 हजार स्क्वेयर फीट पर कर रखा था कब्जा

संबंधित खबरें...

Back to top button