इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में जी-20 समिट: विदेशी मेहमानों ने किया हेरिटेज वॉक, इंदौरी व्यंजनों का लिया जायका; पोहा-जलेबी खाया

इंदौर। इंदौर में जी-20 बैठक के लिए आए 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों ने सत्र के पहले दिन राजवाड़ा पैलेस, गोपाल मंदिर और बोलिया सरकार की छत्री पर हेरिटेज वॉक किया। इस दौरान विदेश से आए मेहमानों ने इंदौरी व्यंजन पोहा-जलेबी और समोसे का लुत्फ उठाया। इसके साथ ही इंदौर और यहां के कल्चर की तारीफ भी की।

विदेशी मेहमानों को बताया गया राजवाड़ा का इतिहास

दरअसल, एमपी में सोमवार से जी-20 की पहली बैठक इंदौर के शेयटन होटल में आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व विदेशों से आए मेहमानों ने प्रदर्शनी का लोकार्पण भी किया। वहीं सोमवार को 20 देशों से आए सदस्यों ने इंदौर के हृदय स्थल राजवाड़े पर हेरिटेज वॉक भी किया। इसके साथ ही इंदौर की ऐतिहासिक बोलिया सरकार छतरी, गोपाल मंदिर, राजवाड़ा का इतिहास भी मेहमानों को बताया गया।

विदेशी महिलाओं ने की जलेबी बनाने की कोशिश

इस दौरान स्वाद की राजधानी इंदौर में 20 देशों से आए मेहमानों को इंदौरी व्यंजनों का जायका भी लिया। विदेशी मेहमानों ने सुबह पोहे-जलेबी का स्वाद लिया। कई विदेशी महिलाओं ने जलेबी बनाने की कोशिश की।

मीडिया से चर्चा के दौरान विदेश से आए मेहमानों ने इंदौर के खाने-पीने व स्वच्छता की तारीफ की।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button