
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र से अर्जेंट वीजा और पासपोर्ट बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, 20 वर्षीय युवक ने कुछ समय पहले विदेश जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद ग्वालियर के एक युवक ने दोनों ही चीजें जल्द बनवा देने के नाम पर 40 हजार रुपए ऐंठ लिए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार, फरियादी विवेक मरमट ने कुछ दिनों पहले विदेश जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। इस दौरान ग्वालियर के रहने वाले आरोपी गगन यादव से उसका संपर्क हुआ। आरोपी गगन ने कहा कि, वह वीजा और पासपोर्ट जल्द बनवा देगा। आरोपी ने फरियादी से उसके खाने में काम करवाने के लिए उसके खाते में पैसे डालने के लिए कहा। जिसके बाद लंबे समय तक वीजा और पासपोर्ट मिलने पर फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने गगन यादव निवासी ग्वालियर के खिलाफ खिलाफ 420 और 406 का मामला दर्ज किया गया है।
#इंदौर : फरियादी से #वीजा और #पासपोर्ट जल्दी बनवाने के नाम पर 40 हजार रुपए की #धोखाधड़ी हुई है। मामले की जांच की जा रही है : कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी तुकोगंज#indorepolice #peoplesupdate pic.twitter.com/XIVq0Qp6sU
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 19, 2023