इंदौरमध्य प्रदेश

पब में चल रहा था फैशन शो, हिंदू संगठन ने अश्लीलता फैलाने के नाम पर बंद कराया

घटना के बाद मॉडल्स को पीछे के रास्ते से निकालना पड़ा, आयोजक और पब मालिक पर केस

इंदौर। शहर के विजयनगर इलाके में एक पब में जमकर हंगामा हो गया। यहां हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और फैशन शो को बंद करा दिया। उनका आरोप था कि फैशन शो के नाम पर अश्लीलता और लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस घटना के बाद मॉडल्स को पीछे के रास्ते निकलना पड़ा। मामले में फैशन शो के आयोजक, पब मालिक समेत 5 लोगों पर केस दर्ज किया है।

दरअसल, शहर के विजयनगर के Sho Sha पब में बुधवार रात 9 बजे हाई-हील्स नाम से फैशन शो चल रहा था। इसका आयोजन फैज अहमद गौरी ने किया था। शो की शुरुआत होने से पहले ही हिंदू जागरण मंच से जुड़े कार्यकर्ता पहुंच गए। यहां उन्होंने हंगामा किया और पुलिस को बुला लिया। इसके बाद आयोजक और शो से जुड़े अन्य लोगों को थाने ले जाया गया।

दंगे की साजिश करने वाले इरफान से पूछताछ की तैयारी, हिंदू संगठनों पर गोली चलाने का बनाया था प्लान

भारतीय संस्कृति को खत्म किया जा रहा: हिंदू संगठन

हिंदूवादी संगठन का आरोप था कि पब में इस तरह के आयोजन कर हिंदू संस्कृति को खत्म किया जा रहा है। अश्लीलता परोसी जा रही है और लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।

लॉकडाउन में घरेलू प्रताड़ना झेल रहे पतियों का घटा 18 किलो तक वजन; राष्ट्रीय पुरुष आयोग की जून 2021 की रिपोर्ट, पुरुषों पर 36 % बढ़े हिंसा के मामले

मामले में शो के कोरियोग्राफर आदित्य कोतवाल, डिजाइनर अरबाज खान, फोटोग्राफर फैज अहमद गोरी, मैनेजर लारेंस, पब मालिक भूपेंद्र रघुवंशी और मेकअप मैन कशिश पर धारा 181 और 151 के तहत कार्रवाई की गई है।– तहजीब काजी, टीआई, विजयनगर

संबंधित खबरें...

Back to top button