
इंदौर। लसूड़िया पुलिस ने शनिवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट के कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इंदौर के स्कीम नंबर 136 में रहने वाले शुभम रजक नामक युवक को नकली नोट चलाते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 23,000 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। पूछताछ में शुभम ने कबूला कि वह ये नकली नोट राजस्थान के एक साथी से आधे दाम पर लेकर बाजार में चला रहा था। पुलिस अब राजस्थान के मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।
नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार
टीआई तारेश सोनी की टीम ने शनिवार देर रात एल्वा स्कूल के पास संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर शुभम रजक को पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास 500 रुपए के 46 नकली नोट मिले। शुभम मूल रूप से जबलपुर के लाड़गंज पुरानी मछरई का निवासी है और फिलहाल इंदौर में स्कीम नंबर 136 में रह रहा था।
राजस्थान से जुड़े नकली नोटों का गिरोह
पुलिस पूछताछ में शुभम ने कबूल किया कि ये नकली नोट उसने राजस्थान के महिलाल उर्फ मोहित बेड़ा से लिए थे, जो जोधपुर का निवासी है। महिलाल ने शुभम को ये नोट बाजार में चलाने के लिए दिए थे और शर्त रखी थी कि नोट चलाने के बाद आधी रकम का भुगतान किया जाएगा।
पुलिस ने लिया रिमांड
शुभम को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सोमवार को कोर्ट से उसका तीन दिन का रिमांड लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस उससे और जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी, ताकि राजस्थान के मुख्य आरोपी महिलाल को पकड़ा जा सके। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार अन्य शहरों से भी जुड़े हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमला करने वाला निकला कुश्ती खिलाड़ी, पुलिस की पूछताछ में खोले कई राज