इंदौर। पुणे से इंदौर तक का सफर तय करने वाली इंदौर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन आज अचानक पटरी से उतर गई। यह हादसा महाराष्ट्र के लोनावाला स्टेशन पर सोमवार सुबह हुआ। यहां स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के लगने के दौरान उसकी 2 बोगियां पटरी से उतर गईं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे रिलीफ वैन
यह ट्रेन पुणे से सटे दौंड से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। 22 बोगियों की इस ट्रेन में से लास्ट की 2 बोगियां पटरी से उतरी हैं। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर रेलवे रिलीफ वैन पहुंच गई है। इस हादसे के कारण इस रूट से होकर जाने वाली कई अन्य ट्रेनों पर असर पड़ा है।
दुर्घटनाग्रस्त बोगियों की जगह दूसरी बोगी लगाकर यात्रियों को किया शिफ्ट
हादसा होते ही इंदौर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की कोशिश प्रारंभ कर दी गई। सरपट भागती ट्रेन के एकाएक रुक जाने से यात्रियों में घबराहट फैल गई। जो दो डिब्बे पटरी से उतरे थे उनमें सवार यात्री तो बुरी तरह डरे हुए थे। हालांकि इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है। पटरी से उतरी दोनों बोगियों के यात्रियों को मौके पर ही उतारकर उन्हें इसी ट्रेन की दूसरी बोगियों में शिफ्ट किया गया।