इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : भाजपा नेता और IDA के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला के दफ्तर में विस्फोट, 4 कर्मचारी घायल; जानें कैसे हुआ हादसा

हेमंत नागले, इंदौर। बीजेपी नेता और IDA के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला के दफ्तर में बुधवार सुबह ब्लास्ट हो गया। उनके मरीमाता स्थित दफ्तर में भारी नुकसान हुआ है। विस्फोट इतना भयानक था कि शुक्ला के दफ्तर में लगे सभी कांच और अन्य सामान टूट गए। हादसे में उनके दफ्तर में काम करने वाले 4 लोगों को चोंटे आई है। घटना बुधवार सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मरीमाता चौराहे के पास ही निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड लाइन डाली जा रही थी। जिसके चलते खुदाई का काम किया जा रहा था। इसी दौरान इस खुदाई से नीचे गुजर रही गैस पाइप लाइन को नुकसान पहुंचा, जिसके चलते गैस लीक होने लगी। इस लीकेज की वजह से ही एक तेज विस्फोटक हुआ और देखते ही देखते शुक्ला का ऑफिस मलबे के ढेर में बदल गया। ब्लास्ट के बाद ऑफिस में आग भी लग गई थी। जिसके बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

देखें तस्वीरें…

भाजपा और IDA के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला के दफ्तर में ब्लास्ट के बाद लगी आग।
आग लगने के बाद दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू।
ब्लास्ट होने से भारी नुकसान की आशंका।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button