इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर-दुबई फ्लाइट ने 143 यात्रियों के साथ भरी उड़ान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वर्चुअली दिखाई हरी झंडी

सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट ने पहली यात्री को फ्लाइट का बोर्डिंग पास प्रदान किया

पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। कोरोनाकाल के बाद बुधवार से इंदौर-दुबई फ्लाइट दोपहर 12.35 बजे फिर शुरू हो गई, जिसमें 143 यात्रियों को रवाना किया गया। इसके साथ ही इंदौर से ग्वालियर, लखनऊ, नागपुर और अहमदाबाद फ्लाइट भी शुरू होने वाली है। बुधवार सुबह इसे लेकर एक वचुर्अल प्रोग्राम हुआ, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। दोनों ने वैक्सीनेशन और नई फ्लाइट शुरू होने को लेकर इंदौर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही ग्वालियर फ्लाइट भी शुरू हो गई।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर अनंत संभावनाओं का शहर है और आज इंदौर को फ्लाइट कनेक्टिविटी की जो सौगात मिली है उससे प्रदेश एवं इंदौर के विकास की संभावनाओं को नए पंख मिलेंगे। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इंदौर ऐतिहासिक नगरी है जिसने सदैव ही देश को रास्ता दिखाया है। इंदौर शहर पर हम सभी को गर्व है। इंदौर कई दिशाओं में नंबर वन है फिर चाहे वो स्वच्छता हो, वाटर पल्स, स्मार्ट सिटी या फिर वैक्सिनेशन अभियान हो।

इंदौर की क्षमताएं विश्व पटल पर दिखाना है

सिंधिया ने इंदौर में पहले डोज का 100 फीसदी वैक्सीनेशन होने पर नागरिकों को बधाई दी। इसके साथ ही कहा कि इंदौर मध्य प्रदेश का गौरव है जिसकी क्षमता सिर्फ प्रदेश या देश तक सीमित नहीं है, बल्कि विश्व पटल पर हमें इसकी क्षमता को उजागर करना है, जिसमें आज से शुरू हुई फ्लाइट कनेक्टिविटी हमारा पहला कदम है।

कार्गो फ्लाइट शुरू की जानी चाहिए: विजयवर्गीय

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यहां के किसानों का माल किस प्रकार एक्सपोर्ट हो सके, इसके लिए मैंने कुछ समय पहले दुबई में सर्वे किया था। पता चला कि गुलाब और गेंदे के फूल और सब्जियां काफी पसंद की जाती हैं। ऐसे में यहां से अब कार्गो फ्लाइट भी शुरू की जानी चाहिए। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री सिंधिया से भी बात की है।

दुबई के लिए पहली यात्री को फ्लाइट का बोर्डिंग पास किया प्रदान

इंदौर एयरपोर्ट पर वर्चुअल प्रोग्राम में सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट ने पहली फ्लाइट की पहली यात्री रश्मि दीक्षित को फ्लाइट का बोर्डिंग पास प्रदान किया। मंत्री सिलावट ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में प्रदेश को मिली ये सौगातें मध्य प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button