
इंदौर। शारजाह से इंदौर आई एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से तस्करी कर लाए गए करीब 5 किलो सोने को डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। शातिर आरोपी सोने की पेस्ट बनाकर उसे जूते और अंडरवियर में छिपाकर लाया था। इसके साथ ही इस तस्कर ने कुछ सोने को विमान में ही छोड़ दिया था। आरोपी गुजरात का रहने वाला है और DRI को आशंका है कि वह किसी बड़े स्मगलिंग गिरोह से जुड़ा हुआ है।
एग्जिट लॉबी के पास पकड़ा
DRI को सूचना मिली थी कि सोमवार रात शारजाह से आने वाली उड़ान आइएक्स-256 से एक व्यक्ति आ रहा है, जिसके पास बड़ी मात्रा में सोना है। जिसे उसने पेस्ट के रूप में रखा हुआ है। सूचना मिलते ही डीआरआई की टीम एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां डीआरआई टीम ने उस संदेही को एयरपोर्ट की एग्जिट लॉबी के पास रोक लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पेस्ट के रूप में सोना लाया है। जो उसने अपने जूते और अंडरवियर में छिपाकर रखा है। उसकी तलाशी ली गई तो इतना सोना नहीं मिला, जितना उसके पास होने का इनपुट मिला था। इसके बाद टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि प्लेन की सीट के पास एक प्लास्टिक की थैली में उसने बाकी सोना छिपा रखा है। टीम ने इस सोने को भी बरामद कर लिया।
पेस्ट में बदल लिया था गोल्ड को
तस्कर ने सोने को छिपाने के लिए इसे पेस्ट में बदल लिया था। इस गोल्ड का कुछ हिस्सा उसने अपने अंडरवियर और जूते के सोल में भी छिपाया था और बाकी प्लेन में ही छोड़ दिया था। अधिकारियों के मुताबिक उसके पास से कुल 4.94 किलो सोना बरामद हुआ है, जिसका बाजार भाव 2 करोड़ 94 लाख रुपए है। इस गोल्ड को जब्त करने के साथ ही उस तस्कर को कस्टम एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की पूछताछ की जा रही है।
किसी शातिर गिरोह का सदस्य है तस्कर
हालांकि DRI ने तस्कर के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन आशंका जाहिर की है कि वह जिस तरह से तस्करी के जरिए गोल्ड को लाया है वह किसी संगठित गिरोह का सदस्य है। यही वजह है कि इस तस्कर से DRI आगे की पूछताछ करना चाहती है। इसके साथ ही यह व्यक्ति गुजरात का रहने वाला है और इसके तार किसी माफिया से तो नहीं जुड़े हुए।
देश में सोने के दाम आसमान पर
इस समय देश में सोने के दाम आसमान छू रहे हैं। भारत के बाजार में गोल्ड की कीमत लगभग 73 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई है। यही कारण है कि DRI को आशंका है कि आने वाले दिनों में सोने की तस्करी के मामले तेजी से बढ़ेंगे। अगर इंटरनेशनल मार्केट को देखा जाए दुबई और इंदौर के सोने के दाम में टैक्स और ड्यूटी के कारण प्रति दस ग्राम में ही आठ हजार रुपए का अंतर है। जिसके कारण दुबई से गोल्ड की स्मगलिंग तेज हो सकती है।