इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : दोस्त की शादी में आए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, गाना बजाने की बात पर डीजे वाले से हुआ था विवाद

इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में 20 वर्षीय युवक विनोद उर्फ देव रावत की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपने दोस्त के बाने में शामिल होने आया था, युवक की गाना बजाने की बात पर हुए विवाद के बाद डीजे वाले ने चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने हत्या करने वाले 2 आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला?

दरअसल, विनोद उर्फ देव पिता घनश्याम रावत (20) निवासी बड़ियाकीमा, एक डिस्पोजल फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार को वह अपने दोस्त अजय खांडे के असरावद खुर्द टपाल घाटी स्थित शादी समारोह में गया था। वहां बाने में गाने की डिमांड को लेकर उसका डीजे ऑपरेटर से विवाद हो गया। दोस्त नरेंद्र रावत ने बताया कि पहले डीजे ऑपरेटर ने उससे गाने को लेकर झगड़ा किया था, लेकिन बात खत्म होने के बाद जब वह आगे चला गया, तो पीछे से डीजे ऑपरेटर और विनोद के बीच विवाद हो गया। इस दौरान डीजे ऑपरेटर ने चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

देखें वीडियो…

युवक की अस्पताल में मौत

घायल विनोद को उसके दोस्त पहले ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान विनोद ने दम तोड़ दिया।

युवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले 2 आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी विनोद मीना के अनुसार, गाना बजाने को लेकर 2 युवकों का आपस में विवाद हो गया था। विवाद में 2 आरोपी ने मिलकर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामले में हत्या करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- मनावर में IT की रेड : व्यापारियों में मचा हड़कंप, प्रॉपर्टी ब्रोकर से लेकर पेट्रोल पंप संचालक समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

संबंधित खबरें...

Back to top button