
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला विद्या पैलेस कॉलोनी में टिफिन सेंटर चलाती थी। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले ही यहां पर रहने के लिए आई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
खून से लथपथ मिला महिला का शव
एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार, महिला का नाम वंदना रघुवंशी है। महिला पहले पाटनीपुरा क्षेत्र में रहती थी, कुछ दिन पहले ही विद्या पैलेस कॉलोनी में रहने आई थी। पुलिस को महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया।
महिला टिफिन सेंटर था
जानकारी के अनुसार, महिला कुछ दिन पहले ही यहां पर किराए का कमरा लेकर रहने आई थी। वह टिफिन सेंटर चलाने का काम करती थी। फिलहाल, पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। महिला की हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Indore Accident : ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत; अगले पहिए में फंस गई बाइक