
इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिलने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला का शव घर से बरामद हुआ है। वहीं, जब पुलिस मौके पर पहुंची तब महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों का कहना था कि गला दबाकर पति द्वारा यह हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
चरित्र शंका के चलते की हत्या
थाना प्रभारी नीरज ने बताया कि राजस्थान अजमेर के रहने वाले दंपति कुछ वर्ष पहले मजदूरी करने के लिए इंदौर आए थे। जहां पर वह बाणगंगा थाना क्षेत्र में रह रहे थे। राकेश शर्मा पिता जगदीश शर्मा (48 वर्ष) की शादी अनीता निवासी अजमेर से कुछ वर्षों पहले हुई थी, जहां दोनों ही पति-पत्नी इंदौर आ चुके थे। उनके साथ दो बच्चे- बड़ा बेटा आयुष (5 वर्ष), छोटा बेटा देवांग (साढ़े तीन साल) साथ में रहते थे। राकेश अपनी पत्नी अनीता पर चरित्र शंका करता था, इस कारण से उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर में ही पटक दिया। आरोपी राकेश अपनी पत्नी अनीता का गला दबाने के बाद घर से फरार हो गया था। लेकिन, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट्स आने के बाद पुलिस कुछ आगे की जानकारी दे पाएगी। फिलहाल, एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)