
इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस के 2 जवानों पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी हिरासत में भी हीरोपंती दिखा रहे हैं। मेडिकल के लिए ले जाते वक्त गाड़ी से उतरते ही आरोपी ने इस तरह अकड़ में अपने बालों को संवारा, जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो। आरोपियों को मेडिकल के लिए एनवाईएस ले जाया गया था। इसका वीडियो भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी पंकज त्रिवेदी के अनुसार, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टे पर सीआई सेल के 2 जवान भोला और रोशन यादव इलाके में ही भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान करीब 8:30 बजे इलाके में तीन युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। बाइक पर आ रहे तीनों नौजवान इलाके में राहगीरों से अभद्रता कर रहे थे। इसके साथ ही वह रैश ड्राइविंग भी कर रहे थे। जवानों ने जैसे ही बाइक सवार बदमाशों को रोका तो एक बदमाश ने रोशन यादव के चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दो आरोपी हिरासत में, एक अब भी फरार
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने देर रात रितिक पुत्र जमुना लाल निवासी सुभाष कॉलोनी और हर्ष पुत्र हरिकिशन को हिरासत में लिया। दोनों को जब मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था, तब दोनों गाड़ी से ऐसे स्टाइल से उतरे और अपने बालों को कुछ इस तरह से संवारा जैसे कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। वहीं एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है।
#इंदौर के बेशर्म आरोपी : मेडिकल के लिए ले जाते वक्त हीरो की तरह बालों को संवारा, कुलकर्णी भट्टे पर पुलिस के 2 जवानों पर किया था चाकू से हमला, #परदेशीपुरा_थाना_क्षेत्र का मामला; देखें #VIDEO @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Nm60JWQQ4N
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 21, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)