इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : बुजुर्ग महिला की चेन झपटने वाला बदमाश गिरफ्तार, CCTV फुटेज से उज्जैन तक पहुंची पुलिस

इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में चॉकलेट खरीदने के बहाने किराने की दुकान में घुसकर बुजुर्ग महिला की सोने की चेन झपटने वाले बदमाश को पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अजय के रूप में हुई है, जो उज्जैन का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से चेन बरामद कर ली है। पकड़े जाने के बाद बदमाश द्वारा बुजुर्ग महिला से हुई वारदात को लेकर माफी मांगने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

चॉकलेट खरीदने के बहाने आया था आरोपी

दरअसल, यह घटना परदेशीपुरा इलाके में एक किराना दुकान पर हुई। मिथिलेश अग्रवाल नामक व्यक्ति की दुकान पर बैठी बुजुर्ग महिला से आरोपी ने चॉकलेट खरीदने के बहाने पहुंचा था। जब महिला चॉकलेट देने के लिए आगे बढ़ी, तो आरोपी ने उसकी गले की चेन झपटी और स्कूटी से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वीडियो में आरोपी लाल रंग की एक्टिवा स्कूटी पर भागते हुए दिखा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उज्जैन तक पहुंची और आरोपी को पकड़ने में सफल रही।

देखें वीडियो…

माफी मांगने का वीडियो वायरल

गिरफ्तारी के बाद बदमाश ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बुजुर्ग महिला से माफी मांगी। इस माफी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि बदमाश पर तीन दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज हैं। उज्जैन में भी उसने इसी वाहन का उपयोग कर जेवर और चेन चुराने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, वह इंदौर में भी इसी तरह की कई वारदातों में शामिल था।

ये भी पढ़ें- Panna News : हीरों की नगरी पन्ना में फिर चमकी किस्मत, युवक-युवती को मिले 6 नग हीरे, जानें कीमत

संबंधित खबरें...

Back to top button