इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : छात्रा से छेड़छाड़ करने वालों का निकाला जुलूस, पुलिस ने आरोपियों को भोपाल से किया गिरफ्तार

इंदौर। शहर में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले बदमाशों को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। गुना से जिला बदर की कार्रवाई के बाद इंदौर पहुंचे बदमाशों ने एक छात्रा के साथ अश्लील कमेंट कर छेड़छाड़ की थी। शिकायत होने के बाद पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपी को इंदौर से तो बाकी चार आरोपियों को भोपाल की एक होटल से पकड़ा। इसके बाद सभी आरोपियों का घटनास्थल पर लेजाकर जुलूस निकाला गया। आरोपियों ने महिलाओं के सम्मान में नारे भी लगाए।

हॉस्टल लौट रही छात्रा से छेड़छाड़

दरअसल, भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अपने दोस्त के साथ हॉस्टल लौट रही छात्रा के साथ कार सवार युवकों ने कमेंट कर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था। इसके बाद छात्रा ने तत्काल पुलिस को कॉल किया, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस दौरान युवती के दोस्त ने आरोपियों की कार का फोटो ले लिया, जिसमें उनकी गाड़ी का नंबर रिकॉर्ड हो गया था। पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 

देखें वीडियो

गुना, भोपाल और इंदौर में की तलाश

इस मामले में डीसीपी ने तीन टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में लगाई थी। पुलिस ने गाड़ी नबर के आधार कर जानकारी जुटाई तो सभी आरोपी गुना जिले के निकले, क्योंकि गाड़ी गुना पासिंग की थी। एक टीम गुना तो वहीं दूसरी टीम भोपाल रवाना हुई। साथ ही इंदौर में भी युवकों की तलाश की जा रही थी। इसके बाद पुलिस लोकेशन ट्रेस कर भोपाल पहुंची थी। जहां पुलिस ने दो आरोपियों को इंदौर से तो 4 आरोपियों को भोपाल की एक होटल से पकड़ा और इंदौर लेकर आई।

सभी आरोपियों का निकाला जुलूस

पुलिस ने भोपाल में मंजीत रघुवंशी, संदीप सोलंकी, रवि नरवरिया, संजय रघुवंशी उर्फ बग्गा, सौरभ रघुवंशी और शुभम शर्मा उर्फ पण्डा को धर दबोचा। जिसमें से 3 बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बदमाशों को घटनास्थल पर ले जाया गया और उनका जुलूस निकाला गया।इस दौरान आरोपियों ने नारे लगाते हुए कहा कि लड़की छेड़ना पाप है। महिलाओं के सम्मान की बात की।

ये भी पढ़ें- भोपाल में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन, सीएम हाउस का घेराव करने से रोका, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी

संबंधित खबरें...

Back to top button