
इंदौर। शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में लगातार गाड़ी चोरी की वारदात सामने आने और वाहन चोरी की रिपोर्ट के बाद पुलिस को कुछ गाड़ी चोरी करते हुए संदिग्ध आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए। चोर द्वारा छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी को गाड़ियां बेच दी गई। कबाड़ी भी इतना कलाकार था कि महज 2 घंटे के भीतर गाड़ी को खोलकर उसके सभी पार्ट्स को बेच दिया करता था। बदमाश महज 5000 रुपये में इन गाड़ियों का सौदा कबाड़ी से किया करते थे। पुलिस द्वारा चोरी के दो आरोपी सहित गाड़ी खरीदने वाले कबाड़ी को भी आरोपी बनाया है।
क्या है मामला
एसीपी देवेंद्र धुर्वे के अनुसार, 15 अक्टूबर को इलाके में रहने वाले फरियादी शैलेंद्र देव ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह मोती तबेला किसी काम से गए हुए थे। जहां पर उनकी गाड़ी को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया। फरियादी की शिकायत पर जब इस गाड़ी को ढूंढना शुरू किया तो कुछ सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को बरामद हुए। जिसमें कुछ आरोपी द्वारा फरियादी की गाड़ी चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए। जब आरोपियों का पीछा किया गया तो उन्होंने छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक कबाड़ी सैयद अशरफ को यह गाड़ी महज 5000 रुपए में बेच दी थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा कबाड़ी सहित आरोपी शैलेंद्र गौड़ और उसका साथी सोनू जोशी को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपी को पास से पांच गाड़ियां बरामद हुई हैं। कबाड़ी द्वारा यह गाड़ी को कितने समय से डिस्पोज किया जा रहा था, उन्हें काटकर वह किन लोगों को बेचता था तो पुलिस यह जानकारी भी जुटा रही है।
देखें VIDEO- https://x.com/psamachar1/status/1718211783012524085?s=20
शहर के चेकिंग पॉइंट पर पुलिस का पहरा
जहां एक ओर शहर में लगातार देर रात पुलिस चेकिंग कर वाहन चोरी करने वाले और अवैधानिक कार्य करने वालों पर नजर रखे हुए है लेकिन यह शातिर चोर शहर के बीच ही इन गाड़ियों को चोरी कर कबाड़ियों से कटवा कर चंद रुपए में बेच दिया करते थे। पुलिस कबाड़ियों से अब तक की गई कारगुजारी की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने कुल तीन आरोपी, जिसमें दो गाड़ियां चुराने वाले और एक गाड़ियों को काटने वाला घटनाक्रम में शामिल होना बताया है।
(इनपुट – हेमंत नागले)