इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore Crime News : व्यापारी के घर सफाई के बहाने महिलाओं ने किए हाथ साफ, 23 लाख के गहने बरामद

इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में कारोबारी के घर में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस द्वारा राजस्थान के गांव में फोटो के आधार पर पहचान कर चोरी का खुलासा किया गया है। जिसमें पुलिस ने 23 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

जानें पूरा मामला

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विजयनगर क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 74 में रहने वाले संजय अग्रवाल द्वारा घर में चोरी होने की शिकायत की गई थी। जिसमें बताया जा रहा है कि दीपावली पर साफ सफाई के लिए उन्होंने दो महिलाओं को बुलाया था। जब दोनों महिलाएं मकान के दूसरे फ्लोर पर सफाई कर रही थी, तभी दोनों महिलाओं ने कहा कि हम खिचड़ी खाकर आते हैं, हमारा उपवास है। महिलाएं चली गईं, लेकिन खिचड़ी खाकर दोबारा नहीं लौटी तो उन्हें शंका हुई। उसके बाद फरियादी द्वारा घर में रखी हुई अलमारी चेक की गई तो उसमें रखे हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। पूरे मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई।

देखें VIDEO…

राजस्थान के कई गांव में पुलिस ने की छानबीन

शिकायत के आधार पर पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए राजस्थान तक पहुंच गई और वहां के कई गांव में घूम कर दोनों महिलाओं के फोटो जो सीसीटीवी में सामने आए थे, वह दिखाए गए। उसके बाद में महिलाओं की पहचान हुई और पता चला कि महिला इंदौर में ही किराए का मकान लेकर रहती हैं। इसके बाद महिलाओं को गिरफ्तार किया गया और उनके पास जो सोने-चांदी के जेवरात थे वो भी बरामद कर लिए गए। फिलहाल उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस द्वारा जांचे जा रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button