
इंदौर। मध्य प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ कुकृत्य की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र स्थित एमराल्ड हाइट्स स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। स्कूल बस कंडक्टर पर आरोप है। घटनाक्रम सामने आने के बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने संदेही बस कंडक्टर को हिरासत में लिया है।
बच्ची ने इशारों में बताई पिता को बात
दरअसल, स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची ने अपने साथ हो रही छेड़छाड़ की बात अपने पिता को इशारों में बताई। पिता समझ गए कि कुछ गड़बड़ है। इस पर उन्होंने बच्चे से छेड़छाड़ करने वाले को पहचानने को कहा और उसने उसे पहचान लिया। इसके बाद अभिभावकों ने नर्सरी कक्षा के वॉट्सएप ग्रुप पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रुप पर देर रात तक बहस चलती रही।
जानें पूरा मामला
पूरा मामला इंदौर के एमराल्ड हाइट्स स्कूल का बताया जा रहा है। यहां पढ़ने वाली 3 साल की मासूम बच्ची के साथ बस कंडक्टर ने ही अश्लील हरकत को अंजाम दिया। जैसे ही पूरे मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने सबसे पहले स्कूल प्रबंधन को पूरे मामले से अवगत कराया। लेकिन, स्कूल प्रबंधक ने जब इस पूरे मामले में कंडक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की तो शिकायत राऊ पुलिस से की गई। इसके बाद राऊ पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रारंभिक तौर पर परिजनों की शिकायत पर आरोपी बस कंडक्टर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी – DCP
डीसीपी विनोद मीणा का कहना है कि मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है और इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामला काफी गंभीर है।
One Comment