
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बदमाशों के हौसले हो गए हैं। ताजा मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है, यहां चूड़ी की दुकान में घुसकर बदमाश द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की घटना सामने आई है। व्यापारी द्वारा बताया गया कि इलाके के रहने वाला बदमाश लगातार उनके साथ विवाद करता रहता है। बुधवार को बदमाश द्वारा दुकान में घुसकर चूड़ी खरीदने आई कुछ महिलाओं के साथ अभद्रता भी की गई और गाली-गलौज कर विवाद किया गया। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद व्यापारी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। जहां, पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेने की बात कही जा रही है।
क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार, सेंटर कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीपुर इलाके की घटना बताई जा रही है। जहां पर कॉस्मेटिक और चूड़ियों की सैकड़ों दुकान है। बुधवार को लगभग 3:00 बजे इलाके के रहने वाला एक बदमाश सुजल वर्मा पीड़ित सूरज सोनी की दुकान पर आया और उसने दुकान में खड़ी महिलाओं के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज करने लगा। जहां व्यापारी द्वारा समझाने के बाद बदमाश ने मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी।
फरियादी द्वारा सेंट्रल कोतवाली थाने पर जाकर शिकायत दर्ज कराई गई। जहां पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। लेकिन, आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। फरियादी सूरज सोनी द्वारा थाने पर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज दे दिए गए हैं। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले में आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की बात कही जा रही है।
#इंदौर : बदमाशों के हौसले बुलंद… दुकान में घुसकर महिलाओं के साथ की अभद्रता, #CCTV फुटेज में कैद हुई घटना। #सेंट्रल_कोतवाली_थाना क्षेत्र का मामला। देखें #VIDEO #CCTVFootage @CP_INDORE @MPPoliceDeptt@comindore #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/TyZkJyO0oc
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 12, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- VIDEO : कैफे के बाहर खड़े होकर सिगरेट पीती थीं लड़कियां, महज इस बात से खफा बुजुर्ग ने लगा दी आग