अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

बढ़ते विमान हादसों के बीच ट्रंप प्रशासन ने शुरू की FAA कर्मचारियों की छंटनी, एलन मस्क के खिलाफ पोस्ट पर नौकरी जाने का दावा

आज ही डेल्टा एयरलाइंस का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

वॉशिंगटन डीसी। कनाडा के टोरंटो में पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। विमान में कुल 80 लोग सवार थे, जिसमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स शामिल थे। राहत की बात यह रही कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका में विमान हादसों की संख्या बढ़ रही है और उड्डयन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। डेल्टा एयरलाइंस अमेरिका की एयरलाइन है।

इसी बीच ट्रंप प्रशासन ने FAA में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू कर दी है। बता दें, FAA पहले से ही कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है।

अमेरिका में विमान हादसों में इजाफा, ट्रंप प्रशासन पर सवाल

इसी बीच, अमेरिका में विमान हादसों की संख्या बढ़ने के बाद ट्रंप प्रशासन ने संघीय नागरिक उड्डयन प्रशासन (FAA – Federal Aviation Administration) में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू कर दी है। शुक्रवार रात को ईमेल भेजकर सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह छंटनी ऐसे समय में हुई है, जब FAA पहले से ही स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहा है और हाल के दिनों में वॉशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे की जांच अभी भी चल रही है।

पहले से ही स्टाफ की कमी से जूझ रहा FAA

जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, उनमें रडार, लैंडिंग और नेविगेशन सहायता से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हैं। हालांकि, महत्वपूर्ण सुरक्षा कार्य करने वाले कर्मचारियों को बनाए रखा गया है।

नेशनल एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स एसोसिएशन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वे इस छंटनी के प्रभाव का विश्लेषण कर रहे हैं। FAA में पहले से ही कंट्रोलर्स की कमी थी और अब इस छंटनी के बाद सुरक्षा को लेकर नई चिंताएँ उठ खड़ी हुई हैं।

कैसे हुआ हादसा

टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और एक किनारे से टकरा गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि रनवे पर फिसलन थी और खराब मौसम भी इस दुर्घटना का एक कारण हो सकता है। हालांकि, हादसे की विस्तृत जांच अभी चल रही है।

टेस्ला और एलन मस्क के खिलाफ पोस्ट पर नौकरी जाने का दावा

FAA के एक पूर्व अधिकारी ने दावा किया कि उसे इसलिए नौकरी से निकाला गया क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर टेस्ला और एलन मस्क के खिलाफ पोस्ट किया था। ट्रंप प्रशासन पहले ही विमानन सुरक्षा सलाहकार समिति के सभी सदस्यों को हटा चुका है, जिससे उड्डयन क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

पिछले महीनों में अमेरिका में हुए प्रमुख विमान हादसे

  1. वाशिंगटन डीसी में विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर (29 जनवरी, 2025)

29 जनवरी, 2025 को वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक अमेरिकन एयरलाइंस का यात्री विमान और एक सैन्य ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए। इस दुर्घटना में विमान में सवार 64 लोग और हेलीकॉप्टर में सवार 3 सैन्यकर्मी, कुल 67 लोगों की मृत्यु हो गई। टक्कर के बाद दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए, जहां से अब तक 40 से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है और विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है।

  1. एरिजोना में दो विमानों की टक्कर (10 फरवरी, 2025)

10 फरवरी, 2025 को एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर दो निजी जेट विमानों की टक्कर हुई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और चार अन्य घायल हो गए। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के अनुसार, एक निजी जेट लैंडिंग के दौरान दूसरे निजी जेट से टकरा गया। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं।

  1. फिलाडेल्फिया में मेडिकल जेट क्रैश (1 फरवरी, 2025)

1 फरवरी, 2025 को अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक छोटा मेडिकल जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उड़ान भरने के मात्र 30 सेकंड बाद यह विमान रिहायशी इलाके में गिरा, जिससे कई घरों में आग लग गई। विमान में छह लोग सवार थे, जिनमें दो डॉक्टर, दो पायलट, एक मरीज और एक परिवार का सदस्य शामिल थे।

दुर्घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

विमानन सुरक्षा पर सवाल

हाल के दिनों में हुए इन विमान हादसों ने अमेरिकी उड्डयन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। FAA में स्टाफ की कमी, ट्रंप प्रशासन द्वारा सुरक्षा उपायों में कटौती और लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक FAA को पर्याप्त संसाधन नहीं मिलते और उड्डयन सुरक्षा उपायों को सख्त नहीं किया जाता, तब तक इस तरह की दुर्घटनाएँ होती रहेंगी। अमेरिकी प्रशासन को इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के समलैंगिक इमाम मोहसिन हेंड्रिक्स की गोली मारकर हत्या, LGBTQ संगठनों ने की निंदा

संबंधित खबरें...

Back to top button