इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

कैसा ये इश्क है… प्रेमी ने दी प्रेमिका के पति की हत्या की सुपारी, बोला- गोली नहीं… चाकू से उतारना मौत के घाट; जानें पूरा मामला

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। यहां एक दुकान संचालक को शादीशुदा महिला से प्यार हो जाता है और उसे पाने की हसरत में वो उसके पति को मारने के लिए सुपारी दे देता है। हालांकि, घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस आरोपी दुकान संचालक और हत्या को अंजाम देने के लिए सुपारी लेने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है। वहीं अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी

डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, इंदौर के वाशिंग पाउडर निर्माता की हत्या करने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अरोपियों द्वारा एरोड्रम इलाके में रहने वाले एक वाशिंग पाउडर बनाने वाले व्यापारी की हत्या के लिए रेकी की जा रही थी। रेकी करने वाले आरोपियों से पूछताछ के बाद जो जानकारी सामने आई उससे पुलिस भी हैरान रह गई।

दरअसल, यह कहानी शुरू हुई मंगल मूर्ति नगर में रहने वाले एक मोबाइल व्यवसायी वैभव उर्फ विक्की जाट से है, जो की शहर के जेल रोड पर एक मोबाइल की दुकान संचालित करता है। कुछ समय पहले उसकी दुकान पर एक महिला मोबाइल खरीदने आई और थोड़े दिनों में दोनों के बीच एक प्रेम कहानी शुरू हो गई। विक्की, महिला के प्रेम में इस तरह पागल हो गया कि उसने उसके पति को मारने के लिए 2 लाख की सुपारी तक दे दी। लेकिन हत्या के पहले पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लग गई और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार पूरे मामले का पर्दाफाश किया।

ऐसे दी थी सुपारी

कुछ समय इंदौर के मंगल मूर्ति नगर में रहने वाले वैभव उर्फ विक्की जाट द्वारा मयूर नगर में रहने वाले राहुल मिश्रा से संपर्क किया गया। राहुल को वैभव ने बताया कि, वो उसकी प्रेमिका को हासिल करना चाहता है। लेकिन कुछ समय पहले ही उसकी शादी इंदौर के एक कारोबारी से हो गई है। राहुल ने वैभव के कहने पर इंदौर के खजराना में रहने वाले अब्दुल रहीम से मुलाकात करवाई और उसे व्यापारी को मारने के लिए 2 लाख का ऑफर दिया। अब्दुल देवास में साल 2000 में एक हत्या कर चूका है और पुराना अपराधी है।  इसलिए उसने सेंधवा के कुछ लोगों की मदद से हत्या के लिए रेकी करना शुरू की।

हत्या के लिए बदमाश व्यापारी के आने-जाने का रास्ता और उससे किस जगह हत्या को अंजाम देना उसकी रेकी कर ही रहे थे। लेकिन इससे पहले पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि, बहार से कुछ बदमाश किसी की रेकी के लिए आए हैं। यह जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें हत्या की सुपारी देने वाले वैभव उर्फ विक्की जाट, बिचवान राहुल और अब्दुल रहीम शामिल है।

2 लाख की दी सुपारी… बोला- चाकू से ही करना हत्या

प्रेमी वैभव ने सुपारी देते समय कहा कि, वाशिंग पउडर के व्यवसायी की चाकू मारकर ही हत्या करना। जिससे लगे कि, यह हत्या किसी आपसी विवाद को लेकर की गई है। रेकी के बाद हत्या करने वाले को डेढ़ लाख दिए जाते और बाकि के 50 हजार बीच में अब्दुल और राहुल रख लेते। लेकिन पुलिस ने आरोपियों को हत्या करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- साइको किलर जेल जाते ही बोला- घर की जेल से अच्छी जगह है, यहां कोई मुझसे बात करने वाला तो है… गोवा में क्रूज में घूमा

संबंधित खबरें...

Back to top button