
इंदौर। संयोगितागंज पुलिस ने मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के पदाधिकारी की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नासिर खान उर्फ नस्सू को गिरफ्तार किया है। नासिर पर आरोप है कि उसने वक्फ बोर्ड के नकली दस्तावेज, फर्जी सील और लेटरहेड तैयार कर उनका दुरुपयोग करते हुए लाखों रुपए का गबन किया। पुलिस ने नासिर के घर से फर्जी दस्तावेज, सील और नकली लेटरहेड बरामद किए हैं।
क्या है मामला?
थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि नासिर को छावनी क्षेत्र स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नासिर के घर पर छापा मारते हुए नकली वक्फ बोर्ड के जाली दस्तावेज, सील और फर्जी लेटरहेड बरामद किए। पूछताछ में नासिर ने स्वीकार किया कि उसने पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्थित फातमा मस्जिद समेत इंदौर की कई मस्जिदों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके जरिए लाखों रुपए की हेराफेरी की है।
दो दिन की पुलिस रिमांड
पुलिस ने नासिर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान नासिर से और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस अब इस गबन में शामिल अन्य संभावित आरोपियों और दस्तावेजों की जांच कर रही है।
(इनपुट – सादिक हुसैन अब्बासी)
ये भी पढ़ें- Indore News : अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, 5 अवैध फायर आर्म्स, जिंदा कारतूस और धारदार चाकू बरामद