इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : एडवाइजरी कंपनी पर क्राइम ब्रांच का छापा, गिरोह की महिला सरगना समेत 10 सदस्य गिरफ्तार, महाराष्ट्र के फरियादी से की थी 20 लाख की ठगी

इंदौर। क्राइम ब्रांच द्वारा महज 10 दिनों के अंदर ही फरियादी की शिकायत पर पलासिया स्थित एक एडवाइजरी कंपनी पर छापेमार कार्रवाई की। जहां से कंपनी संचालक करने वाली गिरोह की महिला सरगना सहित 10 कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। कॉल सेंटर में काम करने वाले सभी व्यक्ति देश के अलग-अलग हिस्सों में फोन लगाकर रुपए दोगुना करने के लालच लोगों को देते थे।

एडवाइजरी कंपनी की आड़ में लोगों से रुपए लगवाते थे और जब खाते में रुपए आ जाते तो फोन बंद कर उनके साथ ठगी करते थे। इंदौर क्राइम ब्रांच को कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के रहने वाले एक फरियादी द्वारा शिकायत की गई थी। जिस पर क्राइम ब्रांच ने ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए मास्टरमाइंड महिला को गिरफ्तार किया है।

फर्जी एडवाइजरी कंपनी के सांझे में आया फरियादी

डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, महाराष्ट्र सांगली का रहने वाले एक फरियादी द्वारा इंदौर क्राइम ब्रांच में 10 दिन पूर्व शिकायती आवेदन दिया गया था, जिसमें फरियादी द्वारा इंदौर की एक एडवाइजरी फार्म  की शिकायत की थी कि उसे कुछ दिनों पहले रुपए दोगुने करने का लालच दिया गया। फर्जी एडवाइजरी कंपनी के संचालक द्वारा उसे मनीकंट्रोल नामक एडवाइजरी कंपनी के लिए काम करना बताया। फरियादी इसके झांसे में आ गया। क्योंकि, मनीकंट्रोल नामक एडवाइजरी फार्म  देश की बड़ी कंपनियों में से एक है। देखें वीडियो…

महाराष्ट्र पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच को की शिकायत

फरियादी द्वारा 14 लाख रुपए का लोन लेकर इस एडवाइजरी कंपनी में पैसा लगा दिया। फरियादी को एडवाइजरी फार्म में रुपए लगते वक्त यह नहीं मालूम था कि उसका लगाया हुआ रुपया डूब जाएगा। उसे अपने ही लगाए हुए रुपयों के लिए भटकना पड़ेगा। फरियादी द्वारा महाराष्ट्र पुलिस को भी इस बारे में शिकायत की गई थी। जब फरियादी को यह जानकारी लगी कि फर्जी एडवाइजरी कंपनी इंदौर से संचालित हो रही है तो उसने इंदौर क्राइम ब्रांच को भी शिकायत की।

महाराष्ट्र पुलिस को सौंपी मास्टरमाइंड

सोमवार को जब पलासिया स्थित एडवाइजरी फार्म पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की गई। जहां मास्टरमाइंड दीक्षा को भी गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं जितने भी कंप्यूटर ऑपरेटर क्राइम ब्रांच को एडवाइजरी फार्म में काम करते हुए दिखाई दिए सभी को गिरफ्तार किया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें-  आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दिया शादी के खाने का ऑर्डर, हलवाई लालच में आया राजस्थान से इंदौर; दो साल से था फरार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button