ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

‘गणपति बप्पा मोरिया’ के जयघोष से गूंजे घाट, गाजे-बाजे के साथ बप्पा को दी विदाई, घाटों पर पूजा-आरती कर कहा- अगले बरस तू जल्दी आ…

भोपाल। गणेशोत्सव का आज समापन हो गया। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर राजधानी में सर्वप्रथम पूज्य श्रीगणेश को आज विदाई दी जा रही है। शहर में हर तरफ गणपति बप्पा मोरिया…अगले बरस तू जल्दी आ…की गूंज सुनाई दे रही है। घाटों पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। श्रद्धालु प्रथम पूज्य गणपति बप्पा को विदाई दे रहे हैं। गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ धूमधाम से गजानन को विदाई दे रहे हैं।

क्रेन से बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन

भोपाल नगर निगम ने शहर के कई स्थानों पर स्टॉल लगाए हैं। वहीं निगम घाटों पर सामूहिक रूप से विसर्जन करा रहा है। घाटों पर हादसा ना हो इसलिए क्रेन की मदद से बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है, जबकि छोटी मूर्तियों के लिए घाटों पर कुंड बनाए गए हैं। करीब 7 घाटों पर क्रेन की मदद से बड़ी मूर्तियों को विसर्जित किया जा रहा है।

ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली

गणेश विसर्जन के चलते शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली हुई है। वहीं, रात में नादरा बस स्टैंड से अनंत चतुर्दशी का सामूहिक चल समारोह भी निकलेगा। घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने पहले से कर ली। कंट्रोल रूम से सभी घाटों पर नजर रखी जा रही है।

निगम ने इन जगह बनाए स्टॉल

लालघाटी चौराहा, गांधी नगर, करोंद चौराहा, भवानी चौक (पीर गेट मंदिर), नादरा बस स्टैंड, 5 नंबर स्टॉप पेट्रोल पंप के पास, शाहपुरा चौराहा झील, सर्व-धर्म चौराहा, आशिमा मॉल, अवधपुरी चौराहा, कोलार, रायसेन रोड, आनंद नगर चौराहा, अयोध्या बायपास मिनाल चौराहा, प्रभात चौराहा, पुलिस कंट्रोल रूम यातायात पार्क के सामने, बावड़ियाकलां जोन क्रमांक-13 आदि स्थानों पर निगम मूर्तियां विसर्जन के लिए ले रहा है।

कंट्रोल रूम बनाए गए

विसर्जन घाटों पर भी टेंट, माइक सिस्टम, टेबिल-कुर्सियों के साथ कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। प्रेमपुरा विसर्जन घाट पर 3 टेलीस्कोपिंग/रिवालविंग क्रेन की व्यवस्था है, जबकि रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर घाट, हथाईखेड़ा में दो-दो, खटलापुरा, मालीखेड़ी और ईंटखेड़ी विसर्जन घाट पर एक-एक क्रेन की व्यवस्था है। लाइफ जैकेट, ट्यूब, रस्सी, काटा, एमरजेंसी लाइट, फॉयर फाइटर, रेस्क्यू वाहन और तैराक भी मौजूद है।

चल समारोह रात 8 बजे से होगा शुरू

आमजन गुरुवार को पुराने शहर की तरफ जाने से बचे। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया है। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, बैरागढ़ एवं हताईखेड़ा डेम पर किया जाएगा। झांकियों का चल समारोह रात 8 बजे से नादरा बस स्टैंड से शुरू होगा। चल समारोह घोड़ा नक्काश, छोटे भैया कार्नर, मंगलवारा, इतवारा, गणेश चौक, लखेरापुरा, भवानी चौक, मोती मस्जिद, रेत घाट कमला पार्क होकर कमलापति घाट पर मूर्तियों को विसर्जित किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ झांकियां पॉलीटेक्निक चौराहा से डिपो चौराहा, 25वीं वाहिनी के सामने भदभदा तिराहा होकर प्रेमपुरा घाट विर्सजन के लिए जाएगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button