नेहा जैन, इंदौर. देवास जिले की नेमावर नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा एक गाय को बेरहमी से घसीटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे गाय को बांध कर लटका कर ले जाया जा रहा है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1443146786806267905?s=20
शिकायत आने पर कार्यवाही करेंगे
इस घटना के संबंध में नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आया है लेकिन अभी तक किसी ने इस मामले में शिकायत नहीं की है। शिकायत आने पर कार्यवाही की जाएगी।
पीएफए करेगी शिकायत
पीपुल्स फॉर एनिमल (पीएफए) की इंदौर इकाई अध्यक्ष प्रियान्शु जैन ने बताया कि हम इस मामले में शिकायत कर रहे हैं। हमारी शिकायत का उद्देश्य कर्मचारी पर कार्यवाही करवाना नहीं बल्कि इस पूरी व्यवस्था के जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
सीएमओ को दिया नोटिस
नेमावर तहसीलदार जीएस पटेल ने बताया कि यह घटना 27 सितंबर की है। विश्व हिन्दू परिषद ने 28 सितंबर को कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था। इस मामले में चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) को नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब तलब किया गया है।