
इंदौर। नगर निगम में पार्षद तो ठीक पार्षद पति भी इतनी अकड़ रखते हैं कि वह नगर निगम कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने में पीछे नहीं हटते। ऐसा मामला इंदौर के वार्ड नंबर 60 का है, जहां पार्षद पति अंसाफ अंसारी इलाके में सफाई से नाखुश होकर नगर निगम कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए सुनाई दिए।
ऑडियो वायरल होने के बाद नगर निगम के कर्मचारी एकजुट होकर निगम कमिश्नर से मिलने पहुंचे। निगम कमिश्नर ने कहा कि संबंधित कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम कर्मचारियों की नाराजगी के बाद नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे नगर निगम कर्मचारियों के साथ बात करने पहुंचे और उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार की कोई अभद्रता किसी पार्षद पति ने की है तो उसे बैठकर हम सुलझा सकते हैं।
कर्मचारियों ने निगम कमिश्नर से की अभद्रता की शिकायत
दरअसल, कुछ दिनों पहले देशभर में ईद का त्यौहार मनाया गया। जहां पर अंसाफ अंसारी मुस्लिम बस्ती के पार्षद पति है। सफाई को लेकर उन्होंने सफाई दरोगा और उनके वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई। लेकिन, अल्ताफ अंसारी इतने गुस्से में आ गए कि वह फोन पर ही गाली-गलौज और मारपीट की। धमकी देते हुए सुनाई दिए नगर निगम कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की शिकायत निगम कमिश्नर से की गई है। इसको लेकर जल्द वह कोई ठोस कदम उठाने की बात कर रहे हैं।
#इंदौर : पार्षद पति ने #नगर_निगम कर्मचारियों के साथ की अभद्रता, सफाई से नाखुश होकर की गाली-गलौज। ऑडियो हुआ वायरल, कर्मचारी एकजुट होकर #निगम_कमिश्नर से मिलने पहुंचे, देखें #VIDEO @SwachhIndore @advpushyamitra @INCMP#IndoreNagerNigam #Indore #MPNews #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/wHgIkEfrnh
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 3, 2023
पार्षद पति ने पहले भी कई बार की अभद्रता
सीएसआई जोन 11 के आशीष कापसे का कहना था कि पार्षद पति द्वारा पहले भी कई बार इस तरह से अभद्रता कई लोगों के साथ की गई है। लेकिन, जहां ईद के चलते वार्ड में सुबह से शाम तक नंबरों से कचरा उठाया जा रहा था और लगातार सफाई की जा रही थी। इसके बावजूद भी पार्षद पति द्वारा इस तरह की अभद्रता कहीं ना कहीं गलत है, जिसकी शिकायत सभी कर्मचारी नगर निगम आयुक्त से कर चुके हैं।
(इनपुट- हेमंत नागले)