
हेमंत नागले, इंदौर। शहर में निगम कर्मियों की गुंडागर्दी देखने को मिली है। यहां निगम कर्मियों द्वारा तीन-चार युवकों को पीटने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल ब्रिज के पास का बताया जा रहा है। वहीं घायल युवकों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
निगम कर्मियों ने क्यों की पिटाई
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, हाथो में डंडे और झाड़ू लेकर करीब दर्जनभर लोग तीन से चार युवकों को बुरी तरह पीट रहे हैं। पिटाई कर रहे ये लोग निगमकर्मी हैं। गंभीर रूप से घायल युवकों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, निगमकर्मी सफाई कर रहे थे तभी शराब की बोतल फेंकने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया।
क्या है पूरा मामला
मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल ब्रिज का है। जहां निगम कर्मियों ने हाथों में डंडे और झाड़ू लेकर 3-4 युवकों की बेहरहमी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि, निगमकर्मी सफाई कर रहे थे तभी शराब की बोतल फेंकने को लेकर विवाद हो गया। निगमकर्मी चालान बनाने पहुंचे थे, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया। 4 लोगों के साथ बेरहमी से डंडो से मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम कर्मियों की गुंडागर्दी मजेदार तस्वीरों से साफ नजर आ रही है। घटना के बाद बड़ी संख्या में झाइयों के समर्थक थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे।
#इंदौर : #निगम_कर्मियों ने तीन-चार युवकों को पीट-पीटकर किया अधमरा। सफाई करने के दौरान घायल युवकों द्वारा शराब की बोतल फेंकने को लेकर हुआ था विवाद। #सेंट्रल_कोतवाली_थाना क्षेत्र के पटेल ब्रिज के पास का मामला।@advpushyamitra #IndoreNagerNigam #MPPolice@MPPoliceDeptt @comindore… pic.twitter.com/BzhdzBft5L
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 12, 2023