इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : कूलर गोदाम में लगी भीषण आग, गार्ड जिंदा जला, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में कूलर गोदाम में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इस हादसे में गार्ड जिंदा जल गया। घटना देर रात करीब 2 बजे पांचाल कंपाउंड में हुई, जहां शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने लपटों पर काबू पाया।

कूलर गोदाम के भीतर गार्ड सो रहा था। उसने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस को उसका जला शव मिला है।

गार्ड ने मालिक को फोन कर दी सूचना

जानकारी के मुताबिक, हादसा लसूडिया के पांचाल कंपाउंड में रात दो बजे हुआ। कूलर के गोदाम में राजूराम नामक गार्ड तैनात था। देर रात आग लगने पर उसने गोदाम मालिक को फोन कर शॉर्ट सर्किट की जानकारी दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची लसूड़िया पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन गार्ड राजू अंदर ही फंसा रह गया।

कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जब पुलिस ने अंदर जांच की, तो राजू का शव कमरे में पूरी तरह झुलसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। राजू पिता गया प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुरा का रहने वाला था। दो साल पहले काम करने इंदौर आया था।

लाखों का सामान जलकर खाक

इस भीषण आग में गोदाम का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग को अन्य जगहों पर फैलने से रोका जा सका। वहीं पुलिस ने शॉर्ट सर्किट को आग लगने का प्राथमिक कारण बताया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : डिजिटल अरेस्ट के लिए नकली पुलिस ने असली पुलिस को ही कर दिया VIDEO कॉल, वर्दी देख भागे ठग

संबंधित खबरें...

Back to top button