
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में निगम द्वारा गीला- सूखा कचरा अलग करने की बात पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान निगमकर्मियों पर हवाई फायर कर रिवॉल्वर तानने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक व्यक्ति निगमकर्मी पर रिवॉल्वर तान कर धमका रहा है। वहीं, पुरे मामले की शिकायत निगमकर्मी द्वारा राजेंद्र नगर थाने में कई गई है। जहां डीसीपी आदित्य मिश्रा ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए जांच करने के बाद कार्रवाई करने का आश्वशन दिया है।
जानें पूरा मामला
निगमकर्मी पर रिवॉल्वर तानने वाला व्यक्ति पूर्व विधायक मनोज पटेल के रिश्तेदार व पेट्रोल पंप कारोबारी महेश पिता ब्रह्मस्वरूप पटेल बताया जा रहा है, जहां शनिवार सुबह जोन 13 के वार्ड 78 की कचरा गाड़ी जब कचरा लेने पहुंची थी, तब निगम कर्मी द्वारा पटेल की पत्नी को गीला-सूखा कचरा मिलाने पर निगमकर्मी द्वारा टोक दिया गया था। इस बात पर विवाद बढ़ गया। पटेल और उनका बेटा भी विवाद में शामिल हो गया। पटेल गुस्से में घर के अंदर गए और पहली मंजिल से रिवॉल्वर से धमकाने लगा संभवतः हवा में गोली चलाने के बाद वह रिवॉल्वर लेकर नीचे आए और चालक पर रिवॉल्वर तानकर धमकी दी। ड्राइवर और हेल्पर गाड़ी भगाकर ले गए। बाद में दरोगा आनंद खोड़े वहां पहुंचा और नेताओं के दबाव में समझौता करा दिया।
वहीं, रविवार शाम इंदौर नगर निगम कचरा कलेक्शन वाहन ड्राइवर एसोसिएशन के साथ पीड़ित निगम कर्मियों व अन्य साथियों के साथ राजेंद्र नगर थाने पहुंचे। घटना को लेकर बकायदा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद भी पुलिस ने भाजपा नेता के रिश्तेदार पर कार्रवाई की बजाय निगमकर्मियों से आवेदन लेकर उन्हें थाने से लौटा दिया।
#इंदौर : #निगम द्वारा गीला-सूखा कचरा अलग करने की बात पर हुए विवाद के बाद #निगमकर्मियों पर हवाई फायर कर #रिवॉल्वर तानने का #वीडियो_वायरल।@advpushyamitra #IndoreNagerNigam #GunFire @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yZLzfl300E
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 17, 2023
ये भी पढ़ें- इंदौर : निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली 20 छात्राएं दूषित खाना खाने से बीमार