
इंदौर। कलेक्टर कार्यालय में नो स्मोकिंग जोन के बोर्ड लगे होने के बाद भी कुछ लोग धूम्रपान करते नजर आए। कलेक्टर कार्यालय में कई दीवारों पर बोर्ड लगे हैं, जिस पर साफ तौर से लिखा हुआ है कि यहां धूम्रपान करना मना है। जिसके बाद भी वहां तैनात नगर सैनिक के सामने ही कुछ लोग धूम्रपान करते नजर आए। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कलेक्टर कार्यालय के मुख्य दरवाजे के पास ही खड़े होकर कई व्यक्ति धूम्रपान कर रहे हैं। एक व्यक्ति खुलेआम नगर सैनिकों के पास खड़े होकर धूम्रपान करते नजर आ रहा है। नगर सैनिक उसने टोकने की जगह उससे बातें करते नजर आ रहा है।
धूम्रपान करने पर होगी कार्रवाई
इंदौर कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही लगभग 5 फीट का एक बैनर लगा हुआ है जहां पर कवि नगर सैनिक अपनी कुर्सियां लगाकर बैठते हैं। लगभग 6 से अधिक नगर सैनिक मुख्य द्वार पर बैठे रहते हैं और जिस बैनर पर धूम्रपान निषेध लिखा है। उसी के आसपास ही घूमते हैं, लेकिन नगर सैनिक फिर भी किसी व्यक्ति को धूम्रपान करने से नहीं रोक रहे। बैनर में साफ लिखा हुआ है कि, यहां धूम्रपान निषेध है ऐसा करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
#इंदौर : #कलेक्टर_कार्यालय में नगर सैनिकों के पास खड़े होकर धूम्रपान करते नजर आए कुछ लोग, वीडियो हुआ #वायरल। कलेक्टर कार्यालय में नहीं है सिगरेट पीने की अनुमति, धूम्रपान निषेध के लगे हैं बोर्ड। देखें #VIDEO #NoSmoking #Board #Cigarette @IndoreCollector #Indore #MPNews… pic.twitter.com/lYzYOfmZZy
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 13, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)