
इंदौर। शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के हंस दास मठ में पढ़ाई करने आए 14 वर्षीय बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, 8 दिन पहले ही संस्कृत की शिक्षा के लिए उसका दाखिला कराया गया था। जिसके बाद उसने मठ में ही अपने कमरे में फांसी लगा ली। फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
क्या है पूरा मामला
जांच अधिकारी रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि, मृतक का नाम नैतिक पिता चुन्नीलाल है जो कि अशोकनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। चुन्नीलाल इलाके में रहकर ही मजदूरी का काम करते हैं। 8 दिन पहले ही नैतिक को संस्कृत की शिक्षा दिलाने के लिए उन्होंने हंस दास मठ में बच्चे का एडमिशन करवाया था। लेकिन 8 दिन बाद ही नैतिक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह संस्कृत की पढ़ाई करने यहां आया था। नैतिक ने यह कदम क्यों उठाया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
#इंदौर : मल्हारगंज थाना क्षेत्र के #हंस_दास_मठ में पढ़ाई करने आए 14 वर्षीय बालक ने #फांसी लगाकर की #आत्महत्या। 8 दिन पहले ही #संस्कृत की #शिक्षा लेने के लिए लिया था दाखिला।#IndorePolice #Malharganjpolicethana #HansDasMath #suicide pic.twitter.com/s6DbGCMCcy
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) July 9, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)