इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर में व्यापारी की हार्ट अटैक से मौत, CCTV फुटेज आया सामने

इंदौर। शहर में लगातार साइलेंट हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। एक बार फिर हार्ट अटैक से व्यापारी की मौत का वीडियो सामने आया है। आसपास खड़े लोगों ने उनको उठाया और हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ दिनों पहले भी एक पेंटर की मौत का ऐसा ही वीडियो सामने आया था। दोनों ही वीडियो में अचानक से काम करते-करते व्यक्ति को अटैक आता है और कुछ ही देर में उनकी मौत हो जाती है।

बाजार सामान खरदीने निकला था व्यापारी

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। जब पंकज जैन (54) शाम 7 बजे घर से बाजार समान खरीदने के लिए निकले थे। यहां वह सियागंज स्थित एक दुकान पर सामान खरीदने के लिए रूके। पंकज अपनी स्कूटी पर बैठे हुए थे, तभी अचानक उनको सीने में दर्द उठा और वह स्कूटी से नीचे गिर गए।

इससे पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

9 दिन पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें पेंटर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। मृतक का नाम आशीष (28) पिता मुन्नालाल सिंह था। जो स्कीम नंबर 71 का रहने वाला था और दस्तूर गार्डन के पास एक साइट पर काम कर रहा था तभी उसे यह साइलेंट अटैक आया था।

इसी तरह 19 दिन पहले बीए फर्स्ट ईयर की एक 17 वर्षीय छात्रा की घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। जिसमें भी छात्रा को अचानक सीने में दर्द उठा और घबराहट हुई थी। उसकी मौत के बाद साइलेंट अटैक की बात सामने आई थी।

ये भी पढ़ें-इंदौरियों का अजब-गजब अंदाज… कड़कड़ाती ठंड से डॉग्स को बचाने के लिए भी जला देते हैं अलाव, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button