
इंदौर। भाजपा नेता सज्जन सिंह कुशवाहा के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित घर में चोरी हो गई है। अज्ञात चोरों ने आधा किलो सोना, 10 लाख कैश सहित करीब 60 लाख के माल पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेजे में तीन संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर इन संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
आठ अलमारियों के तोड़े ताले
कुशवाहा युवा मौर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं। कुशवाहा के घर के पास में भाइयों के मकान है। लेकिन चोरों ने भाईयों व उनके स्वजन को बाहर से बंद कर दिया था। कुशवाहा ने पुलिस को बताया पत्नी और बहू पिपल्याहाना स्थित मायके गई थी। रविवार शाम कुशवाहा साले को छोड़ने ससुराल चले गए थे। सुबह करीब पांच बजे जीजा साले बंगलो पर पहुंचे तो घर का ताला टूटा मिला। चोर आठ अलमारियों के ताले तोड़कर सामान चुरा कर ले गए थे।
#इंदौर : #भाजपा नेता #सज्जन_सिंह_कुशवाहा के #लसूड़िया_थाना_क्षेत्र स्थित घर में चोरी। नकदी, जेवरात सहित 60 लाख का माल चोरी। सूने घर के ताले तोड़ अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम। #पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच। देखें #VIDEO @BJP4MP @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/d2V3aCo8uC
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 4, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)