
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र में आया है। यहां एक नाबालिग बच्ची के साथ घर के सामने रहने वाले उसके दोस्त ने ही घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची ने इसकी शिकायत मां से की, जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। भवरकुआं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित नाबालिग ने बताया कि उसके घर के सामने ही उसका एक दोस्त रहता है। जब वह घर में अकेली थी तो वह घर में घुसा और उसके साथ रेप किया और फरार हाे गया। मां के घर आने पर नाबालिग ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां-बेटी को लेकर थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई।