राष्ट्रीय

अरुणाचल में वायुसेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट और क्रू-मेंबर्स सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर आज अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में क्रैश हो गया। हालांकि इसमें सवार 2 पायलट और 3 क्रू मेंबर सभी सुरक्षित हैं। यह जानकारी भारतीय वायुसेना ने दी है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं था। गुरुवार को जब पायलट ने इसे उड़ान भरने की कोशिश की तो यह क्रैश कर गया। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हादसे के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे।

2017 में भी क्रैश हुआ था Mi-17 हेलिकॉप्टर

बता दें कि इससे पहले 2017 में अरुणाचल प्रदेश में Mi-17 वी5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 7 जवान शहीद हो गए थे। हादसे का वीडियो भी सामने आया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button