पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। शहर में सड़क के गड्ढे में एक्टिवा के गिरने से बीकॉम छात्रा की मौत हो गई। ये लड़की अपने भाई-बहन के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रही थी। तीनों धार के रहने वाले हैं और इंदौर में अलग-अलग जगह रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। घटना के संबंध में निगमायुक्त ने संबंधित विभाग के अफसरों को लापरवाही पर नोटिस थमाया है।
भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक, खंडवा नाका में रहने वाले राहुल ने बताया कि वह यहां अपनी बहन सुजाता के साथ रहता है। जबकि उसकी दूसरी बहन सरिता रणदा मूसाखेड़ी इलाके में रहती थी। वह गुजराती कॉलेज में पढ़ती है। शनिवार शाम को सरिता मेरे घर आई थी। रात में हम तीनों रिंग रोड पर खाना खाने जा रहे थे। रास्ते में पालदा के पास सड़क के गड्ढे में पानी भरा था। इससे एक्टिवा का अगला पहिया गड्ढे में गया और तीनों उछलकर दूर जा गिरे। बहन सरिता के सिर में गंभीर चोट आई। उसे तत्काल गुर्जन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। राहुल होलकर साइंस कॉलेज में पढ़ता है और मूलत: धार के रहने वाले हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
निगमायुक्त ने दिए जांच के निर्देश
दरअसल, स्वच्छता में चार बार नंबर वन आने के बाद सड़क के गड्ढों को सुधारने के मामले में निगम फिसड्डी साबित हो रहा है। रिंग रोड पर हुए हादसे को निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल क्षेत्र के जोनल अधिकारी, उपयंत्री, ठेकेदार और अन्य जिम्मेदारों को नोटिस दिया है। इसका तीन दिन में जवाब मांगा है। इसके बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जागा निगम, मेटल पेंचवर्क शुरू
सड़क हादसे में हुई मौत के बाद निगमायुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तत्काल सड़कों पर मेटल पेंचवर्क शुरू करें। आदेश के बाद फूटीकोठी चौराहा, रिंग रोड, विजय नगर चौराहा, लवकुश चौराहा से सांवेर मेन रोड. अग्रवाल पब्लिक स्कूल से बायपास, माणिक बाग रोड चंदन नगर चौराहा, बंगाली चौराहा से पिपलियाना, सयाजी चौराहा, एलआईजी चौराहा, परदेशीपुरा चौराहा, बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, सपना संगीता रोड, टावर चौराहा, महूनाका, गंगवाल बस स्टैंड चौराहा, राजमोहल्ला चौराहा, रामचंद्र नगर चौराहा पर पेंचवर्क शुरू कर दिया गया।