इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पत्नी, सास और सालियों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

इंदौर। शहर में पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में युवक ने पत्नी, सास और दोनों सालियों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। दो पन्नों के सुसाइड नोट में एक पत्र मां के नाम और दूसरा उन नव युवकों के लिए जिनकी शादी होना अभी बाकी हैं। सुसाइड नोट में युवक ने भारत सरकार से कानून में संशोधन की मांग भी की है, जिसका महिलाएं दुरुपयोग कर रही है।

सुसाइड नोट में लिखा

दरअसल, पत्नी की मानसिक प्रताड़ना से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस जांच में जुट गई है। अपनी मौत को गले लगाने से पहले मृतक नितिन पडियार ने 14 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है – THIS FOR ONLY MUMMY मम्मी सुनो, मेरे जाने के बाद तुम रोना मत और ना ही किसी को रोने देना। अगर तुम लोग रोओगे तो मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी। मम्मी, मैं आऊंगा वापस तुम्हारा बेटा बनके…

मेरी मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, पत्नी की बहन मीनाक्षी और वर्षा शर्मा हैं। मैं नितिन पडियार भारत सरकार से विनती करता हूं कि भारत का कानून बदले, क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही है। अगर आपने यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई लड़की और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे। सभी युवाओं से मेरा निवेदन है कि शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवा कर शादी करें। अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए तो खुद की बारी का इंतजार करें। सबसे बड़ी बात है पत्नी से तलाक हो चुका है फिर भी परेशान कर रही थी।

देखें वीडियो…

दोनों ने लव मैरिज की थी

नितिन इंवेट फोटोग्राफी का काम करता है। बताया जा रहा है कि नितिन ने कुछ साल पहले हर्षा नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। हर्षा वर्तमान में अपने मायके में रह रही थी और उसने तलाक के लिए कोर्ट में केस दायर किया हुआ था। उसकी पत्नी भरण-पोषण के अलावा उससे रुपए की मांग कर रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button