इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : सैलून मैनेजर पर कार्रवाई, अफसर की पत्नी के बालों के साथ किया कुछ ऐसा

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में महू के अफसर की पत्नी के बाल सैलून वाले ने केमिकल लगाकर बिगाड़ दिए। जिसके बाद सैलून मैनेजर और दो अन्य लोगों पर FIR दर्ज की गई है।

सैलून मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई

विजय नगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि 35 साल की अफसर की पत्नी की शिकायत पर प्रिंसेस बिजनेस स्काय पार्क स्थित एफटीवी सैलून की मैनेजर भावना तलरेजा, राजकुमार, शुभम गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि सैलून में केमिकल लगाने के बाद अफसर की पत्नी के बाल खराब हो गए।

अफसर की पत्नी ने लगाया आरोप

अफसर की पत्नी ने आरोप लगाया है कि सैलून में बालों में जो केमिकल लगाया, उससे रिएक्शन हुआ और बाल खराब हो गए। फिलहाल पुलिस ने FIR में अफसर की पत्नी को प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। बता दें कि अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इंदौर शहर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button