
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से पालदा क्षेत्र का रहने वाला एक आरोपी द्वारा शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था, नाबालिग शादी के लिए नहीं मानी तो आरोपी देर रात को नाबालिग को धमकाने के लिए उसके घर गया और आरोपी ने अपने हाथ की नस काट ली। पीड़िता द्वारा आरोपी के खिलाफ भंवरकुआं थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं, नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानें पूरा मामला
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग द्वारा देर रात थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि पालदा का रहने वाला आरोपी सोनू लंबे समय से नाबालिग को परेशान कर रहा है और शादी का दबाव बना रहा है। दोनों ही इलाके में रहते हैं, नाबालिग जब घर से निकलती है तो सोनू उसका पीछा करता है और उसे कई बार परेशान भी करता है। नाबालिग द्वारा कई बार इसका विरोध किया गया, लेकिन आरोपी नहीं माना। जिसके बाद देर रात आरोपी नाबालिग के घर पहुंचा और अपने हाथों की नस काट ली।
शादी के लिए लगातार दबाव बनाने के लिए कहता रहा। वहीं, आरोपी को देर रात नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
#इंदौर : नाबालिग से शादी का दबाव बना रहा था आरोपी, हाथ की नस काट कर डराया। #भंवरकुआं_थाना_पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ZCfQV2ZOKK
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 12, 2023