
अबू धाबी/ UAE। अयोध्या जैसा नजारा इस बार सात समंदर पार दिखाई दिया। अरब मुल्क UAE के शहर अबूधाबी में भी राम मंदिर का आज विधिवत उद्घाटन हो गया। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका लोकार्पण किया। इसके बाद इसे लोगों के लिए खोल दिया गया। पीपुल्स अपडेट इस मौके पर खास तौर से अपने दर्शकों के लिए लाया है, इस मंदिर के उद्घाटन के अवसर की EXCLUSIVE PHOTOS…
EXCLUSIVE PHOTOS…
अरब में दिखा अयोध्या जैसा नजारा
अयोध्या की तर्ज पर बने इस राम मंदिर की हर एक दीवार को मूर्तिकला के जरिए सजाया गया है। विशालकाय प्रांगण से लेकर गर्भगृह तक अयोध्या में जिस शैली में मंदिर बना है, ठीक वैसा ही नजारा अबू धाबी के इस राममंदिर में भी दिखाई देता है। इसके साथ ही इस मंदिर की खूबी यह है कि यहां पर प्रतिमाओं के जरिए राम के जन्म से लेकर उनके जीवन के सभी आयामों को प्रदर्शित किया गया है। इस मंदिर के उद्घाटन के दौरान लोगों में जमकर जोश दिखाई दिया। यूएई के सभी शहरों में रह रहे भारतवंशी पर मौके पर परंपरागत भारतीय परिधान पहनकर हाथ में रामध्वजा लेकर पहुंचे। उन सभी के लिए यह एक सपने के साकार होने जैसा पल था। यह यूएई का पहला मंदिर है।
बीएपीएस की देन है ये मंदिर
अबू धाबी में इस मंदिर का निर्माण बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने कराया है। यूनाइटेड नेशन्स से जुड़ी इस इंटरनेशनल हिंदू ऑर्गेनाइजेशन ने अथक परिश्रम के बल पर अरब मुल्क में राम मंदिर के सपने को साकार किया है। इस संस्था के फिलहाल दुनिया भर में 10 लाख से ज्यादा मेंबर्स हैं। यह राम मंदिर पूरी तरह अयोध्या की तर्ज पर बनाया गया है और इसकी वास्तुकला पूरी तरह भारतीय है। मंदिर के उद्घाटन का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें……
Peoples Update Abu Dhabi UAE :प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी ने #अबू_धाबी में किया राम मंदिर का उद्घाटन, बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर में की आरती, देखें #VIDEO #PMModiUAEVisit @narendramodi #UAE #HinduTemple #AbuDhabi #BAPSHinduMandir… pic.twitter.com/3pcLRHr5ze
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 14, 2024
(क्रेडिट -चंदा भाटिया एवं अमिताभ बुधौलिया)
ये भी पढ़ें- People’s Exclusive From UAE : अबू धाबी में “अहलान मोदी” से पहले इंडियन्स का जोश बेहद “हाई”, देखें Photo & Video