इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : शोरूम में असली के बदले नकली जेवर रखने वाला आरोपी पकड़ाया, देखें CCTV फुटेज

हेमंत नागले, इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र के तनिष्क शोरूम में एक कर्मचारी द्वारा 3 दिन में तीन लाख के जेवर की अदला-बदली करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, शोरूम कर्मचारी ने असली जेवर इमिटेशन ज्वेलरी से बदल दिए। हाल ही में इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें आरोपी असली जेवर को नकली जेवर से बदलते हुए दिखाई दे रहा था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अचानक गायब हो गया था कर्मचारी, तो हुआ शक

विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर का कहना था कि, तनिष्क शोरूम प्रबंधन द्वारा थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि दो सालों से शोरूम में आशीष जाधव नामक कर्मचारी काम कर रहा था। लंबे समय से वह सेल्समैन का काम कर रहा था, लेकिन कुछ दिनों से वह जब शोरूम में नहीं आया तो प्रबंधन द्वारा अन्य कर्मचारी को उसकी जगह काम करने के लिए रखा गया। जहां पर जब स्टॉक चेक किया जा रहा था, तब एक कर्मचारी को शंका हुई कि पुरानी रखी ज्वेलरी से अन्य रखी गई ज्वेलरी अलग हैं।

जानें पूरा मामला

जब फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में आया तो उसने पुलिस को बताया कि वह आर्थिक परेशानी के कारण शोरूम से धीरे-धीरे कर सात सोने के आइटम चुराए और उसकी जगह नकली ज्वेलरी के आइटम रख दिए। आरोपी लगभग डेढ़ माह तक धीरे-धीरे कर सोने के आइटम चुराकर उसके बदले में नकली ज्वेलरी के आइटम रख देता था। जैसे ही लगभग चार लाख रुपए के आइटम उसके हाथ लग गए तो उसने नौकरी से रफू चक्कर होने का रास्ता ढूंढ लिया। उसके बाद वह चोरी का सामान लेकर मुंबई, गोवा और सिकंदराबाद फरार हो गया। इस दौरान आरोपी ने मुंबई और गोवा में चोरी का आइटम बेच दिया।

हालांकि शोरूम के माध्यम से पुलिस तक इस बात की जानकारी पहुंच चुकी थी कि शोरूम में चोरी हुई है, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू की तो आरोपी हरकत करता हुआ दिखाई दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त में आने के पहले ही फरार हो गया था। लगभग 3 माह की फरारी काटने के बाद आरोपी को अपने परिवार की याद आई और वह मिलने चला आया। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिल गई और आरोपी आशीष जादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को शोरूम पर 3 माह पहले ही 32 हजार रुपए महीना तनख्वाह पर रखा गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button