इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, 6 साल के बच्चे सहित 2 की मौत; शराब के नशे में था चालक

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के रानी सराय गेट के पास शनिवार देर रात एक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिव सवार एक युवक और 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कार चालक शराब के नशे में था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसे में दो लोगों की मौत

एसीपी पूर्ति तिवारी ने बताया कि, घटना शनिवार देर रात की है जब रानी सराय गेट के समीप तेज गति से आ रही कार (एमपी 09 सीपी 4650) ने सामने से आ रही एक्टिवा (एमपी 09 यू ई 0340) को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयरबैग खुल गए। हादसे में संदीप गुप्ता (40) वर्ष और अदविक गुप्ता (6) साल की मौत हो गई। वहीं कार सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शराब के नशे में था कार चालक

चश्मदीदों का कहना था कि, कार चालक ने अत्यधिक शराब पी रखी थी जिस कारण यह हादसा हुआ। कार चालक का मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है। अगर उसके ब्लड में अल्कोहल निकलता है गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button