
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार देर रात सड़क हादसा हो गया। गंभीर अवस्था में मरीज को लेकर आ रही एक एंबुलेंस बीआरटीएस कॉरिडोर पर आईबस से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस का ड्रायवर और उसमें बैठे मरीज के परिजन घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद भवरकुआं पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को दूसरी एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
भंवरकुआं थाना पुलिस के मुताबिक, हादसा नौलखा चौराहा पर हुआ है। यहां तेज रफ्तार एंबुलेंस सामने से आईबस में जा घुसी। इस हादसे में आईबस में बैठे लोगों को गंभीर चोट नहीं आई। लेकिन, एंबुलेंस चला रहा ड्राइवर दिनेश और मरीज के एक परिजन विजय को चोटें आई हैं। टक्कर के बाद आसपास के लोग तुरंत एंबुलेंस के पास मदद के लिए पहुंचे।
ये भी पढ़ें- अनूपपुर से प्रयागराज जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत, 2 की मौत; 30 यात्री घायल
मरीज को खरगोन से इंदौर ला रही थी एंबुलेंस
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस खरगोन के शासकीय चिकित्सालय से मरीज को गंभीर अवस्था में इंदौर लेकर आ रही थी। हादसे के बाद बीआरटीएस पर आवागमन रूक गया था। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से एंबुलेंस को हटाकर आईबस के लिए रास्ता क्लियर किया।