इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में नाला टेपिंग के दौरान हादसा, मिट्टी धंसने से मजदूर दबा; हालत गंभीर

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शुक्रवार दोपहर छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में गंगवाल से बस स्टेशन के लिए बनाई जा रही सड़क किनारे नाला टेपिंग का कार्य चल रहा था, इसी दौरान नाले के पास खुदाई के दौरान एक जेसीबी से कार्य किया जा रहा था। तभी एक मजदूर नाले के पास मिट्टी में दब गया। रहवसियों की मदद से तत्काल मजदूर को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। जहां मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा ?

रहवासियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को नगर निगम के ठेकेदारों द्वारा नाला के समीप नाला टेपिंग का कार्य करने के दौरान यह हादसा हुआ। जिसमें एक मजदूर मिट्टी में दब गया। इलाके में मजदूर दबने के बाद अफरा-तफरी का माहौल होने के कारण मौके पर छत्रीपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और मजदूरों को रहवासियों की सहायता से बाहर निकाला गया। मजदूर लगभग कुछ देर तक मिट्टी में ही दबा हुआ था। जिस कारण उसकी सांस रुक चुकी थी, लेकिन तुरंत सभी रहवासियों ने उसे मिट्टी से हटाकर बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां अभी मजदूर का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- महू कांड : कमलनाथ कल पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे; कैलाश विजयवर्गीय बोले- पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो कार्रवाई होगी

ये भी पढ़ें- MP Budget Session 2023 : विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित, सदन में गूंजा महू का मुद्दा; पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की आंखें हुईं नम

ये भी पढ़ें- महू घटना में मृत आदिवासी युवक-युवती के परिजनों पर FIR, कांग्रेस ने पूछा- यह कहां का इंसाफ ?

इंदौर की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button