इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : लापता 6 साल की बच्ची का शव नाले में मिला, गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम

इंदौर। राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र की शिव सागर कॉलोनी से लापता हुई 6 वर्षीय लक्षिका का शव सोमवार सुबह एक नाले में मिला। बच्ची शनिवार को घर के आंगन से अचानक गायब हो गई थी। परिजनों और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अपहरण का केस दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू हुई। इसी दौरान बच्ची का शव नाले में मिला।

गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम

शव मिलने के बाद लक्षिका के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए, गमले वाली पुलिया पर चक्काजाम कर दिया। लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि कई बार बाउंड्री वॉल बनाने के लिए आवेदन दिए गए थे, लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया। फिलहाल, यह साफ नहीं हुआ है कि बच्ची की मौत कैसे हुई।

देखें वीडियो….

ऐसे हुई तलाश

पुलिस, एसडीआरएफ, डॉग स्क्वायड और नगर निगम की टीमों ने मिलकर पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया। कॉलोनी के पास झाड़ियों और नाले में भी खोजबीन की गई। सोमवार सुबह पोकलेन मशीन से कचरा हटाते वक्त बच्ची का शव नाले से बरामद हुआ।

एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और डॉग स्क्वायड की मदद से बच्ची की खोज का प्रयास किया गया। नाले में खोजबीन के लिए एसडीआरएफ और नगर निगम की सहायता ली गई। फिलहाल, बच्ची की मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

क्या है मामला ?

घटना राजेंद्रनगर थाना अंतर्गत शिव सागर कॉलोनी की है। सुरेंद्रनगर (गुजरात) निवासी जीवन 6 वर्षीय बेटी के साथ माता-पिता से मिलने आए थे। शनिवार को उनकी बेटी अचानक गायब हो गई थी। घटना के समय लक्षिका की मां शालिनी ब्यूटी पार्लर गई हुई थीं, पिता मैच देख रहे थे और चचेरा भाई फोन पर व्यस्त था। इस दौरान लक्षिका खेलते-खेलते गायब हो गई।

ये भी पढ़ें- Burhanpur News : तहसीलदार के रीडर को 3500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, नामांतरण के लिए मांगे थे 5 हजार रुपए

संबंधित खबरें...

Back to top button