
इंदौर। रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए शहर में अलग-अलग स्थानों पर रोजा इफ्तारी का आयोजन हो रहे हैं। ऐसे ही इंदौर की सेंट्रल जेल में मुस्लिम बंदियों के लिए रोजा इफ्तारी का खास आयोजन रखा गया। इस दौरान सेंट्रल जेल के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इंदौर सेंट्रल जेल की अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं के माध्यम से रोजा इफ्तारी का आयोजन रखा गया है। उन्होंने कहा कि जेल में 200 मुस्लिम कैदी और 20 महिला मुस्लिम कैदी हैं। यह सभी रोजा रख रखे हैं। इनके लिए सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं ने रोजा इफ्तारी का बंदोबस्त किया है। उन्हें जेल में इफ्तारी का सामान लाने की अनुमति दी गई है