
नई दिल्ली। देश में एक और एयरलाइंस कंपनी दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है। गो फर्स्ट एयरलाइन ने फंड की भारी कमी के कारण 3, 4 और 5 मई के लिए अपनी बुकिंग बंद कर दी है। वाडिया ग्रुप की एयरलाइन गो फर्स्ट ने एनसीएलटी में वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग के लिए आवेदन दे दिया है। वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पहले से ही कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया हुआ है।
#WATCH| Delhi: "I left Meerut around 3 am, but after reaching here I got to know that my flight has been cancelled…no one is ready to say anything clearly..": Harender Singh, a passenger who booked his ticket with Go First Airlines
Go First Airlines grounded its flights for… pic.twitter.com/rXNCeu38Kg
— ANI (@ANI) May 3, 2023
गो फर्स्ट की उड़ान अचानक रद्द होने से यात्री परेशान हो गए हैं। टिकट बुक कराने वाले यात्रियों ने नाराजगी भी जताई है। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘गो फर्स्ट को सरकार हर संभव सहायता कर रही है, और पूरी घटना पर नजर बनी हुई है।’
फ्लाइट कैंसिल करने की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Go First एयरलाइंस लंबे समय से आर्थिक परेशानी का सामना कर रहा है। ऐसे में तेल कंपनियों के बकाया का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से एयरलाइंस ने ये फैसला लिया है। एयरलाइन कंपनी के लिए इंजन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ट एंड व्हिटनी ने सप्लाई बंद कर दी है। इसके चलते कंपनी के पास फंड की भारी कमी हो गई है।