क्रिकेटखेलताजा खबर

होलकर स्टेडियम में भारत की बादशाहत बरकरार

सूर्या की धमाकेदार पारी से झूम उठे दर्शक, अश्विन-जडेजा ने किया कमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीती

इंदौर। होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने बादशाहत बरकरार रखते हुए एक दिवसीय मुकाबले में सातवीं जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया से सीरीज भी जीत ली। मैच में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतकों और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी के बाद स्पिनरों के कमाल से भारत ने रविवार को यहां बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस पद्धति से 99 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई।

पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत ने पांच विकेट पर 399 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जब नौ ओवर में दो विकेट पर 56 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई। बारिश थमने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार 33 ओवर में 317 रन बनाने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन उसकी टीम 28.2 ओवर में 217 रन बनाकर आउट हो गई। इस सीरीज में जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया से इस साल वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया। कंगारू टीम ने मार्च में तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था।

217 रन पर सिमटी कंगारू टीम-ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 399 रन बनाए। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम से 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला। कंगारू टीम 28.2 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई।

गिल और अय्यर ने बल्ले से किया कमाल- शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 104 रन, श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों में 105 रन और कप्तान केएल राहुल ने 38 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। वहीं, 44 वे ओवर में सूर्यकुमार यादव का तूफान देखने को मिला। उन्होंने ग्रीन के एक ओवर में लगातार चार छक्के जमा कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया । उन्होंने 37 गेंदों में छह चौके और छह छक्के की मदद से 72 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं,आखिरी पांच ओवर में भारत ने 54 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने दो विकेट लिए। हेजलवुड, एबॉट और जैम्पा को एक-एक विकेट मिला।

अश्विन और जडेजा ने बरपाया कहर- ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने 54 और वॉर्नर ने 53 रन बनााए। लाबुशेन ने 27 और जोश हेजलवुड ने 23 रन बनाए। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कातिलाना गेंदबाजी की। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने दो और मोहम्मद शमी को एक सफलता मिली।

इंदौर में लगातार सातवीं जीत- भारत ने इंदौर में लगातार सातवीं जीत दर्ज की है। पहली बार यहां 2006 में कोई वनडे खेला था। भारत ने सभी मैच जीते हैं।

200 रन या अधिक की 15वीं साझेदारी

दूसरे विकेट के लिए गिल-अय्यर ने 200 रन की साझेदारी की। यह भारत की इस विकेट के लिए 15वीं साझेदारी है। सबसे बड़ी साझेदारी सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 331 रनों की थी।

ग्राउंउ स्टाफ को 11 लाख का पुरस्कार

इस मैच को संभव बनाने में ग्राउंड स्टाफ के अभूतपूर्व सम्मिलित प्रयास के प्रशंसा स्वरूप मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने ग्राउंड स्टाफ की टीम के लिए 11 लाख के पुरस्कार की घोषणा की है ।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बेटे महाआर्यमन के साथ देखा मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैच को देखने के लिए इंदौर के होलकर स्टेडियम केंद्रीय मंत्री व एमपीसीए के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधायक आकाश विजयवर्गीय व महाआर्यमन सिंधिया पहुंचे। जहां सभी ने साथ मे बैठकर क्रिकेट मैच में भारतीय टीम का उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा जलसंसाधन मंत्री मप्र सरकार तुलसी सिलावट भी थे। वहीं सिंधिया के साथ दो छोटे बच्चे भी मैच का लूफ्त उठाते देखे गए। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ग्वालियर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आर्यमन सिंधिया ने मीडिया बॉक्स में पहुंचकर मीडिया के साथियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनका अभी राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा उनका ध्यान पूरी तरह क्रिकेट पर ही रहेगा। उन्होंने इंदौर के होलकर स्टेडियम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है मैच भी शानदार हो रहा है। देश का यह स्वच्छ शहर मैच के दौरान भी सफाई विशेष ध्यान रख रहा है यह बहुत अच्छी बात है।

संबंधित खबरें...

Back to top button