क्रिकेटखेल

वर्षा बाधित मैच में बांग्लादेश से वनडे में पहली बार हारी भारतीय महिला टीम

मीरपुर। मारूफा अक्तर (29 रन पर चार विकेट) और राबया खान (30 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने रविवार को आईसीसी वुमेंस चैंपियनशिप के एक वर्षा बाधित मुकाबले में भारत को 40 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 43 ओवर में 152 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 35.5 ओवर के खेल में 113 रनों पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा (20) भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं, जबकि यास्तिका भाटिया (15) और अमनजोत कौर (15) ने टीम को हार से दूर रखने में संघर्ष किया।

मेजबान टीम के खिलाफ पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर आज सिर्फ पांच रन ही बना सकी। वहीं, स्मृति मंधाना (11) का बल्ला इस मैच में भी नहीं चल सका। बारिश के चलते मैदान गीला होने के कारण ओवरों की संख्या घटा कर 44-44 कर दी गयी थी। मारूफा ने हरमनप्रीत,स्मृति मंधाना,प्रिया पुनिया के विकेट जल्दी जल्दी झटक कर भारत की मुश्किलों में इजाफा किया जिससे भारत अंत तक उबर नहीं सका।

संबंधित खबरें...

Back to top button